Monday 29 August 2016

BOLLYWOOD FILM ‘संदेश’ शिक्षाप्रद फिल्म


BOLLYWOOD FILM  ‘संदेश’ शिक्षाप्रद फिल्म
गौतम फिल्म प्रोडक्शन कृत हिन्दी फिल्म ‘सन्देश’ एक शिक्षाप्रद फिल्म है, जो शिक्षा की उपयोगिता और अनिवार्यता पर ध्यान केन्द्रित करती है। निर्माता रामबरन गौतम और निर्देशक लखीचन्द ठाकुर की इस फिल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा हैं। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे पिछड़े और विकास से दूर गांव की है, जहां मुखिया का ही राज चलता है। देश में इतनी तरक्की हुई पर उस गांव की हालत आज भी पुराने जमाने जैसी है। कोई पढ़ना चाहे भी तो मुखिया उसकी राह में रोड़ा डाल देता है। यही कारण है कि उसके गांव में आज तक एक स्कूल नहीं बन सका। पर फिल्म का नायक तो विद्रोही तेवर का है। वह हर हाल में पढ़ना चाहता है। लेकिन, मुखिया साजिश रच कर उसके पांव में विवाह की बेड़ी डलवा देता है ताकि वह घर गृहस्थी में फंस कर रह जाये। किन्तु, इसके बाद भी वह अपने पढ़ने के मिशन पर कायम रहता है, तो मुखिया उसकी हत्या करवाने की साजिश रचता है। आगे उसकी पत्नी क्या करती है, पति का सपना पूरा करती है कि मुखिया की साजिश का शिकार होती है, यही ‘संदेश’ की मूल कहानी है।
‘सदेश’ के मुख्य कलाकार हैं-अविनाश सिंह राजपूत, कल्पना शाह, प्रमोद माउथो, दीपक भाटिया, अमित बिग बी, ज्योति ठाकुर, धर्मेन्द्र तिवारी, बसंत कुमार, रवीन्द्र अरोड़ा, महेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र कुमार, राजकुमार पहलवान, सुशील देव इत्यादि। संगीत विपिन बिहारी व माधव सिंह राजपूत, गीत धर्मेन्द्र राज, अमित यादव, नीरज कुमार, रुद्राक्ष सिंह राजपूत, मो. इदरीश खान तथा भीम सिंह, नृत्य फीरोज खान, स्टंट फीरोज अहमद खान और छायांकन बिरजू चैधरी एवं पंकज जोशी का है। बिहार, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली के खूबसूरत लोकेशनों पर फिल्मायी गयी यह फिल्म सेंसर प्रमाण पत्र के लिए आवेदित है। गौतम फिल्म प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘हिन्दुस्तान की जय’ थी, जो सन् 2015 में प्रदर्शित हुई। समरजीत

No comments:

Post a Comment